चित्तौड़गढ़: रति चंद जी का खेड़ा में जिला कलक्टर ने की रात्रि चौपाल, 40 से अधिक प्रकरणों की हुई सुनवाई

जिला कलक्टर आलोक रंजन ने गुरुवार की रात बड़ी सादड़ी उपखंड की ग्राम पंचायत रति चंद जी का खेड़ा में रात्रि चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। इस जनसुनवाई में 40 से अधिक प्रार्थना पत्रों पर मौके पर ही सुनवाई की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

रात्रि चौपाल में कलक्टर ने ग्रामीण थावर सिंह के खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जोड़ने के आवेदन पर पटवारी एवं ग्राम सेवक को निर्देश दिए कि पोर्टल खुले होने की स्थिति में पात्र व्यक्तियों के नाम तत्काल जोड़े जाएं।

इसके अतिरिक्त ग्राम सुंदरपुर में सड़क निर्माण, हैंडपंप स्थापना, पनघट से पानी की आपूर्ति और पालनहार योजना में पात्र बच्चों के नाम जोड़ने जैसे विषयों पर भी निर्देश दिए गए।

दूल्हे सिंह के सीमा ज्ञान से संबंधित प्रकरण पर भी त्वरित कार्रवाई की गई। कई प्रार्थना पत्रों पर मौके पर ही निराकरण कर ग्रामीणों को राहत दी गई।

जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसमस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण हो ताकि आमजन को सरकारी योजनाओं का त्वरित लाभ मिल सके।

इस रात्रि चौपाल में प्रशिक्षु आईएएस रविंद्र मेघवाल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, उपखंड अधिकारी प्रवीण कुमार, तहसीलदार, ग्राम पंचायत प्रशासक, जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *