बाड़ी चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ त्वरित समाधान, विद्यार्थियों और खिलाड़ियों को मिला सम्मान 🌿

चित्तौड़गढ़,
राज्य सरकार की जनसुनवाई व्यवस्था को सशक्त बनाते हुए निंबाहेड़ा पंचायत समिति की बाड़ी ग्राम पंचायत में गुरुवार रात को रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलक्टर आलोक रंजन ने की।

चौपाल के दौरान ग्रामीणों की कुल 30 समस्याएं सुनी गईं, जिनमें से 20 से अधिक मामलों का मौके पर ही समाधान कर तत्काल राहत प्रदान की गई।


🎓 प्रतिभाओं का सम्मान, युवाओं का उत्साहवर्धन

इस अवसर पर अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, जिससे गांव के युवाओं में उत्साह की लहर देखने को मिली।


🛣 प्रमुख समस्याओं पर गंभीरता से कार्रवाई

जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने सड़क निर्माण, खेतों तक रास्ता, अतिक्रमण हटाना, भूमि पट्टे, खाद-नैनो यूरिया, बिजली समस्या, खंभे मरम्मत, मीटर लगाने और पारिवारिक उपेक्षा जैसे मुद्दे उठाए। जिला कलक्टर ने इन सभी विषयों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

कलक्टर ने निर्देशित किया कि अवाप्त भूमि के बदले पट्टों का प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, किसानों को नैनो यूरिया के फायदे बताते हुए इसके उपयोग हेतु प्रोत्साहित किया गया।


👴 वरिष्ठजन की उपेक्षा पर होगी सख्त कार्रवाई

ग्रामीण जगदीश चंद्र गर्ग की सेवा में परिवार द्वारा लापरवाही की शिकायत मिलने पर कलक्टर ने चेताया कि परिवार को समझाया जाए, अन्यथा एफआईआर दर्ज की जाएगी।


⚽ खेल और पर्यावरण पर विशेष ध्यान

एक राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी द्वारा मैदान मरम्मत की मांग पर जिला कलक्टर ने खेल मैदान का निरीक्षण कर जल्द सुधार कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीणों से आह्वान किया कि अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें।


👥 उपस्थित रहे अधिकारी और ग्रामीण

इस चौपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, प्रशिक्षु आरएएस सौरभ कुमार, तहसीलदार गोपाल जीनगर, विकास अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *