चित्तौड़गढ़, 16 जून । राज्य सरकार के वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के अंतर्गत सोमवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा जिले की सभी 11 पंचायत समितियों में जल संरक्षण एवं पर्यावरणीय चेतना के विविध कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया।

इस अभियान के तहत चरागाह विकास कार्यों में वर्षा पूर्व 229 अग्रिम मृदा कार्य, 220 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर पौधशाला कार्य, 16 नवीन अमृत सरोवरों का शुभारंभ, 83 नवीन मनरेगा कार्यों का शुभारंभ, 145 सोक पिट की सफाई, 224 पारंपरिक जल स्रोतों की सफाई , 424 श्रमदान कार्यक्रम एवं 254 अन्य जनजागरूकता गतिविधियाँ (जैसे पीपल पूजन, प्रभातफेरी आदि) कुल 1595 गतिविधियाँ आयोजित की गई।
यह अभियान जल संरक्षण, सामुदायिक भागीदारी और परंपरागत जल स्त्रोतों के पुनर्जीवन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। ग्रामीण क्षेत्रों में जनसहभागिता से संचालित इन कार्यक्रमों ने जल बचाने और पर्यावरण के प्रति चेतना जागृत करने का सशक्त संदेश दिया है।