घोडी दाने पर जुआ खेलते पांच आरोपी गिरफतार 2,67,500 रूपये जुआ राशि जब्त।

चित्तौड़गढ़, 26 चंदेरिया थाना पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के मिश्रों की पीपली के पास एक खेत पर घोडी दाने पर जुआ खेलते पांच आरोपियों को गिरफतार कर उनके कब्जे से 2,67,500 रूपये जुआ राशि जब्त की है।

पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ सुधीर जोशी ने बताया कि रविवार को जिले के समस्त पुलिस कर्मियों की विशेष टीमें बना कर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व एरिया डोमिनेंस की कार्यवाही की जा रही थी। इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि मिश्रों की पीपली के पास एक खेत पर घोडी दाने पर कुछ लोग जुआ खेल रहे है। एएसपी चितौडगढ़ सरिता सिंह, डीएसपी ग्रामीण चितौडगढ़ शिव प्रकाश के निर्देशन में थानाधिकारी चंदेरिया सुनिता गुर्जर पुनि.व पुलिस जाप्ता एएसआई सुभाष कुमार, कानि. अर्जुन लाल, जितेन्द्र, रतनदान व दुर्गेश सिंह द्वारा थाना क्षेत्र के मिश्रों की पीपली के पास पानी के नाले के पास तारीक उर्फ शेरू मुसलमान के खेत पर दबिश गई। जहां घोडी दाने पर दाव लगाते आरोपी कालु खॉ पुत्र दौलत खां मेव उम्र 48 साल निवासी पुराने थाने के पिछे डुगंला थाना डुगंला जिला चित्तौडगढ, मोहम्मद आरिफ पुत्र मुस्ताक अहमद उम्र 49 साल निवासी हस्मत कालोनी देहली गेट चित्तौडगढ़ थाना कोतवाली चित्तौडगढ़ जिला चित्तौडगढ, मोहम्मद जाहिद पुत्र मोहम्मद सददीक रंगरेज उम्र 38 साल निवासी गुलनगरी गली नम्बर 7 मुलतानी जमात खाने के पास भीलवाडा थाना सुभाषनगर भीलवाडा जिला भीलवाडा, सारिक खान पुत्र छोटे मियां उम्र 26 साल निवासी कधी मोहल्ला कोहिनुर होटल के सामने निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ़, ईकबाल मोहम्मद पुत्र सददीक मोहम्मद रंगरेज उम्र 35 साल निवासी गुलनगरी गली नम्बर 7 लौहार के जमात खाने के पास भीलवाडा थाना सुभाषनगर भीलवाडा जिला भीलवाडा को गिरफतार कर उनके कब्जे से सट्टा राशि 2,67,500 रूपये व घोडी दाने के आर्टिकल जप्त किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *