जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के वीर जवानों के सम्मान में शनिवार रात्रि को बड़ी सादड़ी उपखंड क्षेत्र के बांसी में ओपरेशन सिंदूर में बलिदान देने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैनडल मार्च कर सिंदूर यात्रा निकाली गई
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रक्षा भंडारी,जिला अध्यक्ष रतन गाडरी एवम जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा वीणा दशोरा के आदेश पर ऑपरेशन सिंदूर आतंक पर भारत की जीत का पर्व और भारतीय वीर शहीद जवानो को श्रद्धांजलि केंडल मार्च निकाल के दी गई जिसमे बांसी रावला चॉक से लक्ष्मी नारायण मन्दिर तक सिंदूर यात्रा निकली गई इस दौरान महिलाओं में हाथ में शहीदों की याद में तल्ख़ियां लेकर निकाली ।और भारत मे शांति और वीर जवानों के संबल के लिए सुन्दर कांड का पाठ कराया गया जिसमे भाजपा की ओर से आयोजित इस यात्रा की अगुवाई भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री प्रिया कंवर झाला ने की।
कैनडल मार्च गांव के रावला चौक से शुरू हुई। गांव के विभिन्न मार्ग एवं मोहल्ले में होते हुए लक्ष्मी नारायण मंदिर तक पहुंची। जहां पर उपस्थित सभी महिलाओं द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के शहीदों को कैंडल मार्च निकालकर मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
यात्रा में प्रिया कंवर झाला महिला मोर्चा जिला महामंत्री, बड़ी सादड़ी ग्रामीण मंडल महिला अध्यक्ष प्रेम लता बसेर, विद्या चौबीस, छाया गदीया, रश्मि संदर्शि, विमला गदीया, मधु मालू, नैना सम्रिया, राधा मंडोवरा, प्रीती मालीवाल, सोनिया मंडवा, सीमा बसेर, गरिमा बसेर आदि उपस्थित थे।
यात्रा के दौरान सभी महिला पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष तुलसीराम शर्मा राजू चौबीसा बूथ अध्यक्ष कई समाज सेवी संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। यात्रा का समापन लक्ष्मी नारायण मंदिर पर हुआ।