फलोदी गांव में दीवार गिरने से दो की मौत, विधायक ने परिजनों को 4 लाख की सहायता दिलाने की घोषणा


चित्तौड़गढ़ जिले के रघुनाथपुरा ग्राम पंचायत के फलोदी गांव में गुरुवार शाम तेज अंधड़ के चलते एक कच्चे मकान की दीवार और छज्जा गिरने से एक ही परिवार के दो सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

घटना का विवरण

गुरुवार शाम आए तेज अंधड़ के कारण रतन पुत्र कैलाश भील, सुरज पुत्र सुरेश भील और शांति देवी उर्फ सायरी देवी पत्नी मगनीराम भील मकान के भीतर बैठे थे। अचानक दीवार और छज्जा गिरने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान सुरज और शांति बाई की मौत हो गई, जबकि रतन का इलाज जारी है।

प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने जताया शोक

घटना की जानकारी मिलते ही शुक्रवार सुबह क्षेत्रीय विधायक डॉ. सुरेश धाकड़, उपखंड अधिकारी पंकज बडगुजर, तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह, वृताधिकारी प्रभुलाल कुमावत, पूर्व जिला प्रमुख भैरू सिंह चौहान, भाजपा जिला महामंत्री देवीसिंह राणावत, पूर्व प्रधान देवीलाल जाट, मंडल अध्यक्ष भवानीराम जाट, संजय वैष्णव, भाजपा मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा, योगेश व्यास, कमल सिंह, मोनू सोमानी सहित कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे।
सभी ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और अंतिम यात्रा में शामिल हुए।

आर्थिक सहायता की घोषणा

मौके पर विधायक डॉ. सुरेश धाकड़ ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलवाने की घोषणा की। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।

गांव में शोक का माहौल

इस हादसे से फलोदी गांव में गहरा शोक है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवार को जल्द से जल्द सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं।


चित्तौड़गढ़ से चंद्र प्रकाश बिलवाल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *