चित्तौड़गढ़ दुर्ग की तलहटी में वर्षों बाद दिखा भालू, वन विभाग ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

चित्तौड़गढ़ से विश्व विख्यात चित्तौड़ दुर्ग की तलहटी में शुक्रवार को भालू देख कर लोग भौंचक्के रह गए। एक बार तो लोगों को विश्वास ही नहीं हुआ कि यहां भालू भी आ सकता है। यहां ड्यूटी पर सिक्योरिटी गार्ड ने इसके फोटो एवं वीडियो बनाएं इसकी जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और सर्च अभियान चलाया जा रहा है। भालू के बस्सी सेंचुरी क्षेत्र से आने की संभावना है जताई जा रही है। वहीं वर्षों बाद चित्तौड़ दुर्ग की तलहटी में भालू दिखाई देना लोगों के लिए आश्चर्य की बात बन कर सामने आई तथा किसी को भी विश्वास नहीं हुआ।
जानकारी में सामने आया कि विश्व विख्यात चित्तौड़ दुर्ग पर शुक्रवार को लोग मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। दुर्ग की तलहटी में सूरजपोल के यहां लोग मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, जिन्हें भालू दिखाई दिया तो यह चिल्लाए। साथ ही सिक्योरिटी गार्ड को भी सूचना दी। इस पर दो सिक्योरिटी गार्ड मौके पर पहुंचे। इन्होंने भालू के वीडियो बनाएं। आवाज सुन कर बालू निकट ही झाड़ियां में ओझल हो गया। गार्ड काफी देर तक मौके पर ही खड़े रहे तथा दुर्ग के निवासियों और वन विभाग के अधिकारियों को सूचना करवाई। इस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। वन विभाग की टीम दुर्ग की तलहटी में भालू की तलाश में जुटी हुई है। यहां से भालू रेस्क्यू हो जाता है तो उसे उसके प्राकृतिक आवास पर छोड़ा जाएगा। चित्तौड़ दुर्ग के तलहटी में अमूमन पैंथर सहित अन्य वन्य जीवों का मूवमेंट होता रहा है। लेकिन भालू कई वर्षों बाद दिखाई दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *