अल्टो कार में 45 किलो से अधिक डोडाचूरा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार।

चित्तौड़गढ़, जिले के पुलिस थाना पारसोली द्वारा मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध धरपकड कार्यवाही करते हुए गुरुवार को नाकाबंदी के दौरान एक अल्टो कार में तस्करी कर ले जाया जा रहा 45 किलो 460 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध रुप से मादक पदार्थों का परिवहन करने वाले तस्करो पर प्रभावी कार्यवाही के मध्यनजर एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह के निर्देशन व थानाधिकारी थाना पारसोली प्रेमसिंह के नेतृत्व में एएसआई भैरूलाल, कांस्टेबल जितेन्द्र, मनोज, प्रितम, सोनाराम, राजेन्द्र, शिशराम व हरिकृष्ण द्वारा गुरुवार को मादक पदार्थो की धरपकड हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पारसोली के सामने आकस्मिक नाकाबंदी आयोजित की गई। नाकाबंदी के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 कोटा चितौडगढ़ लेन पर कोटा की तरफ से एक अल्टो कार तेज गति से आती हुई नजर आयी, जिसको रुकवाने पर चालक ने कार को भगाने का प्रयास किया जिसे पुलिस जाप्ता द्वारा घेरा देकर पकडा गया। पुलिस को देखकर भागना संदिग्ध होने पर कार की तलाशी ली गई तो कार में तीन प्लास्टिक के कट्टो में कुल 45 किलो 460 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा पाया गया। उक्त कार व अवैध डोडाचूरा को जब्त कर आरोपी बेगूं थानांतर्गत सुवाणिया निवासी शांतिलाल पुत्र विश्राम गंवार बंजारा को गिरफ्तार कर थाना पारसोली पर उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *