गंगरार से चन्द्र प्रकाश बिलवाल

चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तुम्बडिया में संचालित समाज सेवा शिविर के तहत आज सार्वजनिक स्थलों रह रहे वृद्धजनों की सेवा की। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सोहनलाल चौधरी ने बताया कि 15 दिवसीय समाज सेवा शिविर के तहत आज विद्यार्थियों ने सार्वजनिक स्थलों की सफाई की ओर साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर रह रहे वृद्ध जनों को ठंडा जल पिलाया। और वहां पर सफाई कार्य किया। और गांव में जाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में लोगों को प्रेरित किया। विलुप्त हो रही प्रजातियों के बारे में लोगों को प्रेरित किया। पौधों के संरक्षण के बारे में लोगों को जानकारी दी। शिविर प्रभारी भरत कुमार साहू ने बच्चों को विभिन्न पेड़ों की पत्तियां , पक्षियों के पंख एवं बीजों के संग्रह के लिए कहा। यह जानकारी विद्यालय के शारीरिक शिक्षक राधेश्याम खटीक ने दी।