चित्तौड़गढ़, 15 जनवरी। जावदा थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बुधवार को एक मकान से 32 पेटी देशी/ अंग्रेजी शराब जब्त की है।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को ली गई अपराध गोष्ठी मे दिये गये निर्देशो की पालना में एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह हींगड़ तथा डीवाईएसपी रावतभाटा शंकर लाल के सुपरविजन मे बुधवार को थानाधिकारी जावदा देवेन्द्र कुमार व एएसआई शोभाराम मय जाप्ते द्वारा मुखबीर से मिली सुचना पर बालागंज निवासी गोविन्द पिता शम्भुलाल जाति भील के कब्जेशुदा मकान से विभिन्न ब्राण्ड की 32 पेटी अंग्रेजी व देशी शराब की मिली मकान मालिक गोविन्द भील घर से फरार हो जाने से मौके पर जप्ती की कार्यवाही ई साक्ष्य पर की जाकर विडियोग्राफी की गई। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी है।
















