चित्तौड़गढ़, 3 जनवरी। भदेसर थाना क्षेत्र के कन्नौज में 27 दिसंबर को युवक के साथ हुई गंभीर मारपीट से मृत्यु होने के बाद हत्या के मामले में भदेसर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है जहां से आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक श्री मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 5 दिन पहले भदेसर थाना क्षेत्र के कन्नौज गांव में दुर्गेश रेगर पुत्र रतनलाल रैगर निवासी कन्नौज थाना भदेसर के साथ गंभीर मारपीट करने से गुरुवार को दुर्गेश की मृत्यु हो जाने पर थाना भदेसर पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले में आरोपी की तलाश की गई। भदेसर पुलिस द्वारा आरोपी 30 वर्षीय शकील उर्फ अन्ना पुत्र सद्दीक निवासी नई आबादी कन्नौज थाना भदेसर को शुक्रवार को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी शकील को 02 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही हैं।
गंभीर मारपीट से युवक की मौत के मामले में आरोपी गिरफ्तार।
















