जिला – चितौड़गढ़
तहसील – डूंगला
खबर लोकेशन – चिकारड़ा
रिपोर्टर – राजमल सोलंकी
चिकारड़ा।अरनेड की बालिका का राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे लेखिका शर्मा (पुष्करणा) का चयन हुआ। लेखिका पुष्करणा पिता किशन पुष्करणा का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरनेड कक्षा 10 वीं छात्रा है लेखिका शर्मा का 14 वर्ष छात्रा वर्ग मे राष्ट्रीय स्तर पर चयन के बाद राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेगी चित्तौडग़ढ़ जिले के खेल प्रेमियों मे छात्रा के चयन से ख़ुशी की लहर है,साथ ही छात्रा लेखिका शर्मा ने परिवार,विद्यालय,गांव व समाज व क्षेत्र,जिले का नाम रोशन करते हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता मे दूसरी बार चयन हुआ है, छात्रा लेखिका शर्मा 69 वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो कडापा आन्ध्रप्रदेश मे आयोजित होगी उसमे राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेगी।
















