जिला प्रतापगढ
तहसील छोटीसादडी
रिपोटर-प्रहलाद जणवा
छोटीसादडी तहसील के जलोदा जागीर थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी को अंजाम देते हुए 40 लाख रुपए का अफीम डोडा चूरा जप्त किया है, पुलिस ने तस्करी के काम में ली जा रही कार और एस्कॉर्टिंग कर रही बाइक को भी जप्त किया है ,इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 262 किलो 320 ग्राम अफीम डोडा चूरा जप्त किया है
जलोदा जागीर थाना प्रभारी पूराराम ने बताया कि जिला पुलिस की विशेष टीम और जलोदा जागीर थाने की पुलिस टीम मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गजपुरा रोड पर नाकाबंदी कर रही थी तभी गुड़ाखेड़ा की ओर से एक बाइक सवार आता हुआ नजर आया ,सामने पुलिस नाकाबंदी देखकर वह बाइक को तेज गति से भगा कर ले जाने लगा ,जिस पर उसे रोका गया,इतने में पीछे से आ रही कार तेज गति के साथ गजपुरा रोड की ओर जाने लगी, पुलिस टीम ने पीछा कर कार को रुकवाया और उसकी तलाशी ली तो उसमें 7 कट्टो में अफीम डोडा चूरा भरा हुआ था, जिसका वजन किया गया तो वह 262 किलो 320 ग्राम निकला, पूछताछ में सामने आया की बाइक सवार युवक कार की एस्कॉर्टिंग कर रहा था ,इस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार में सवार दो तस्करों एवं बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ में इन्होंने अपने नाम मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी निवासी फारुख खान ,विक्रम दमामी और वहिद खान बताएं, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है
















