डूंगला प्रेस रिपोर्टर
प्रवीण कुमार मेहता
डूंगला- भारत रत्न, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पण किया गया। इस कार्यक्रम का आगाज मुख्यमंत्री की वीसी के माध्यम से हुआ। यहां यह बतादे की राज्य स्तर से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस (वी.सी.) में सहभागिता की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा भारत रत्न, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण किया गया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उनका प्रेरणादायी अभिभाषण दिया गया। इसी संदर्भ में ब्लॉक स्तर पर उपखण्ड अधिकारी एवं समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई गई ।
















