स्वतंत्रता सेनानी मनोहर लाल मेहता का आज दिनांक 23 दिसंबर 2025 को स्वर्गवास हो गया। उनके निधन से क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त हो गया है।
स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को नमन करते हुए उनके पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
इस अवसर पर जिला कलक्टर उदयपुर एवं जिला कलक्टर चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में उपखंड प्रशासन डूंगला द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा राजकीय सम्मान की समस्त औपचारिकताएँ सम्पन्न की गईं।
स्वतंत्रता सेनानी मेहता का दाह संस्कार उदयपुर में किया गया, जिसमें उनके पुत्र अशोक मेहता भी उपस्थित रहे।
प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने पहुंचकर स्वर्गीय मेहता के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके महान योगदान को स्मरण किया
स्वतंत्रता सेनानी मनोहर लाल मेहता का स्वर्गवास हो गया
















