डूंगला में अतिक्रमण हटाने की मुहिम चौथे दिन भी जारी

डूंगला- डूंगला में अतिक्रमण को लेकर कार्यवाही सोमवार तक जारी रही। शुक्रवार से जारी अतिक्रमण की मुहिम में ग्रामीणों व्यवसाययों ने अपना योगदान देते हुए अपने अपने अतिक्रमण अपने हाथों से ध्वस्त करते नजर आए वही कुछ स्थानों पर अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा अतिक्रमण हटाया गया। ग्रामीणों में इस बात की खुशी नजर आई की पिछले 60 सालों से हो रखे अतिक्रमण के हटने से जहा एक ओर रोड चौड़ा होगा वही जाम से निजात मिलेगी । इसके साथ ही दोनों ओर नाले खुले होने से बरसात के दिनों में रोड पर पानी भरने की समस्या से भी निजात मिलेगी । अतिक्रमण में आरहे पेड़ो को भी प्रशासन द्वारा हटाया गया। सोमवार को निरंतर कार्रवाई जारी रही। मौके पर डूंगला प्रशासकपति लाल सिंह मीणा, ग्राम विकास अधिकारी तटस्थ रहे । शाम होते होते उपखंड अधिकारी ईश्वर लाल खटीक, तहसीलदार गुणवंत माली नायब तहसीलदार भूपेंद्र वसी द्वारा मौका निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही खास बात यह रही की नाले पर जिन लोगों ने दुकान मकान बना रखे थे उन ग्रामीणों को नोटिस जारी किए गए। जिसमें जिस जगह जो कब्जा किया हुआ था उस संबंध में दस्तावेज मांगे गए हैं। 24 दिसंबर का समय दिया गया है। ग्रामीण कैलाश चंद्र ने बताया कि अतिक्रमण हटने से डूंगला एक बार फिर प्रधानमंत्री के 2047 विजन के समान बन जाएगा। जहां कोई अतिक्रमण नहीं होगा । ग्रामीणों को भरपूर सुविधा मिलेगी। वाहन चालक परेशान नहीं होंगे । खरीदारों को बड़ी राहत मिलेगी । यहां यह भी बता दें कि उक्त कार्यवाही लंबे समय से लंबित थी। ग्रामीण परेशान थे इसको लेकर कोर्ट में पंकज जोशी द्वारा पिटीशन दायर किया गया। जिसके एवज में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *