चित्तौडगढ
रिपोर्ट-प्रवीण दवे
चित्तौड़गढ़ 22 दिसम्बर। एक प्राईवेट फाईनेंस कम्पनी में कार्यरत अजा कर्मचारी द्वारा अपने साथ हुए जातिगत अपमान व मारपीट को लेकर दर्ज कराई गई एफआईआर में कई माह बाद भी कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकलने के चलते एससी एसटी महासभा के तत्वावधान में जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर जाँच अधिकारी बदलते हुए शीघ्र कार्यवाही किये जाने की मांग की गई।
जिला संयोजक रामेश्वर बैरवा ने बताया कि गत 24 जून को एक प्राईवेट फाईनेंस कम्पनी में कार्यरत नीलकंठ कॉलोनी, आरटीओ ऑफिस के पास निवासी शोभालाल बैरवा पिता रामलाल के साथ उसी के ऑफिस के उच्च पदाधिकारी व सहकार्मिकों द्वारा एससी एसटी होने के चलते द्वेषतावश जातिगत अपमानित करने, मारपीट कर धक्के देकर ऑफिस से बाहर किये जाने का एक मामला थाना कोतवाली में 21 अगस्त एफआईआर नं. 0351/2025 से दर्ज कराया गया था किन्तु कई माह बीत जाने पर भी जांच पूरी नहीं की गई और अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की गई।
अनुसूचित जाति जनजाति महासभा जिला संयोजक रामेश्वर बैरवा, संयोजक रतनदेव मोहिल रेगर, रेगर समाज छात्रावास अध्यक्ष जानकी लाल रेगर, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि उदयलाल रेगर, वरिष्ठ नागरिक सूरजमल रेगर, श्याम लाल बैरवा, शोभा लाल बैरवा, सेवानिवृत अध्यापक छगन खोईवाल, एक्स आर्मी पप्पूलाल, संतोष नायक, अध्यापक कालूराम नायक, भेरूलाल बैरवा चिकसी आदि ने ज्ञापन सौंप कर वर्तमान एससी एसटी सेल के जांच अधिकारी के कार्यों से असंतोष जताते हुए जांच अधिकारी बदलने और शीघ्र कार्यवाही किये जाने की मांग की गई।
















