हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित होने वाले निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर को लेकर व्यापक तैयारियां शुरू

पप्पु देतवाल निंबाहेड़ा

समाज सेवा, मानव कल्याण एवं जनस्वास्थ्य के प्रति अपनी सतत प्रतिबद्धता को सशक्त रूप देने की दिशा में हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी द्वारा आगामी 25 दिसंबर को पेच एरिया परिसर में आयोजित किए जा रहे विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं। इसी कड़ी में सोमवार को अपरान्ह 3:30 बजे राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री एवं हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी के मुख्य ट्रस्टी उदयलाल आंजना के सान्निध्य में क्षेत्र की प्रमुख स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं समाजसेवियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारीगण, प्रतिनिधिगण एवं सामाजिक सरोकार से जुड़े प्रबुद्ध समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रस्तावित नेत्र चिकित्सा शिविर को सुव्यवस्थित, प्रभावी एवं सफल बनाते हुए अधिक से अधिक जरूरतमंद, गरीब, असहाय एवं वंचित वर्ग तक निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाना रहा।
इस अवसर पर उदयलाल आंजना ने संबोधित करते हुए कहा कि नेत्र ज्योति मानव जीवन की अनमोल धरोहर है और किसी भी व्यक्ति की दृष्टि सुरक्षित रखना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना ही इस शिविर का मूल उद्देश्य है। हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में निरंतर सेवा कार्य कर रही है तथा यह विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर उसी सेवा संकल्प की एक महत्वपूर्ण एवं सार्थक कड़ी है। बैठक में शिविर के दौरान निःशुल्क नेत्र परीक्षण, चश्मा वितरण, आवश्यकता अनुसार मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु रोगियों का चयन, पंजीकरण व्यवस्था, चिकित्सा सुविधाएं, प्रचार-प्रसार, यातायात एवं स्वयंसेवकों की भूमिका सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। उपस्थित सभी सामाजिक संगठनों एवं समाजसेवियों ने शिविर को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग एवं सक्रिय सहभागिता का आश्वासन दिया। समाजसेवियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर गरीब, असहाय एवं वंचित वर्ग के लिए संजीवनी समान होते हैं तथा ऐसे सेवा कार्य समाज में सकारात्मक सोच, आपसी सहयोग और मानवीय संवेदनाओं को मजबूत करते हैं। अंत में बैठक में उपस्थित सभी गणमान्यजनों ने शिविर को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का संकल्प लेते हुए आमजन से अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *