जिला चित्तौड़गढ़
तहसील रावतभाटा
खबर लोकेशन रावतभाटा
खबर रिपोर्टर पवन मेहर
राजस्थान की भजनलाल सरकार के सफलतापूर्वक दो वर्ष पूर्ण होने एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन के शुभ अवसर पर पुकार शिक्षा समिति द्वारा एक सराहनीय सामाजिक पहल की गई। समिति द्वारा “पुकार की परवाह” कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय खेनपुरिया एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंदार चौक में अध्ययनरत 100 विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव हेतु स्वेटर वितरित किए गए।
इस अवसर पर समिति के राजकुमार वधवा, कार्यक्रम संयोजक विद्याधर दशोरा एवं समिति की पूरी टीम उपस्थित रही। समिति पदाधिकारियों ने कहा कि बच्चों को सर्दी से सुरक्षित रखना और उन्हें पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।
समिति के अध्यक्ष राजेंद्र दशोरा ने कहा कि पुकार शिक्षा समिति समय-समय पर शिक्षा, सेवा एवं जनकल्याण से जुड़े कार्यों के माध्यम से समाज में सहयोग और संवेदनशीलता की भावना को मजबूत करने का कार्य करती आ रही है। यह पहल भले ही छोटी प्रतीत होती हो, लेकिन समाज पर इसका सकारात्मक और व्यापक प्रभाव पड़ता है।
कार्यक्रम के दौरान समिति के अविनाश मित्तल, रोहित चौहान, आशुतोष शर्मा उपस्थित रहे
















