चित्तौड़गढ़, 04 दिसम्बर। शहर चित्तौडगढ के पद्मिनी विहार मधुवन, सेगवा हाउसिग बोर्ड व शंकर पुरम से 3 बाईक चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 19 नवम्बर की मध्य रात्रि को शहर चित्तौड़गढ़ के सेगवा हाउसिंग बोर्ड धाकड छात्रावास के पिछे से सत्यनारायण बारेठ की बाईक, 25 नवम्बर की मध्य रात्रि को शंकर पुरम से रामेश्वर लाल धाकड अध्यापक की व उसी रात्री को सुमेर सिह की एक मोटर साईकिल पदमनी विहार से चोरी के मामले में सदर थाने पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच की गई।
एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी बृजेश सिह (RPS) के सुपरविजन में थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह पु.नि. के निर्देश पर एएसआई मुरली दास व पुलिस थाना सदर चितौडगढ एवं साईबर सैल की एक सयुक्त टीम का गठन किया गया। घटना के तुरन्त बाद एसएचओ निरन्जन प्रताप सिह द्वारा घटना स्थलों का मौका मुआयना किया व मोके पर सदर थाना टीम व साईबर सेल टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज देखे व तकनिकी साधनों का प्रयोग किया। जरीये मुखबिर सुचना मिली कि उक्त स्थानों से मोटर साईकिले चोरी की वारदात को अंजाम महावीर उर्फ भुरिया जोगी कालबेलिया व उसके साथियों ने दिया है। जिस पर टीम द्वारा उक्त घटना कारीत करने वाले आरोपी 20 वर्षीय महावीर उर्फ भुरिया पुत्र रामेश्वर लाल जोगी कालबेलिया निवासी हडमाला रावलिया थाना सदर निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ को पकडकर चोरी की घटना के बारे मे पुछताछ की तो बाईके चोरी करने की वारदात करना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा अनुसंधान कर आरोपी महावीर उर्फ भुरिया जोगी कालबेलिया को गिरफतार किया है। जिसकी निशानदेही से प्रकरण हाजा का माल मशरूका मोटरसाईकिले बरामद की जा रही है।
वारदात का खुलासा करनें वाली टीमः-
थाना सदर चित्तौड़गढ़ के थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह पु.नि., एएसआई मुरलीदास, जगवीर सिंह, कानि. गजेन्द्रसिह, हेमेन्द्रसिह, साईबर सैल के हैड कानि. राजकुमार सोनी, कानि. रामावतार, सदर निम्बाहेड़ा थाने के हैड कानि. फरजन खान, कानि. धर्मचन्द
















