जिले में वाटरशेड महोत्सव का ग्राम पंचायत नाराणी में आयोजन

जीला-प्रतापगढ
तहसील-छोटीसादडी
खबर-प्रहलाद जणवा

खबर छोटीसादडी– प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 (जलग्रहण विकास घटक) अन्तर्गत जलग्रहण परियोजना क्षेत्रों में वर्षा जलसंरक्षण के प्रति जनजागृति विकसित करने एवं जनसमुदाय को सृजित परिसम्पतियों से जोड़ने के उद्देश्य से वाटरशेड महोत्सव शुभारंभ जिलें की पंचायत समिति छोटीसादड़ी की ग्राम पंचायत नाराणी मे हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी महावीर सिंह कृष्णावत तथा अध्यक्षता विक्रम कुमावत ने की।
महावीर सिंह कृष्णावत ने विभाग द्वारा करवाये गये कार्यों की सराहना की,साथ ही करवाये गये कार्यों के रख-रखाव, इनका सही रुप से उपयोग एव ंजंगलों को बचाने हेतु आमजन को संदेश दिया। समाजसेवी श्यामसुन्दर अग्रवाल ने जल की महत्ता को समझाते हुए जल संचय हेतु आमजन को प्रेरित किया।

मनेाज कुमार अधीक्षण अभियंता एवं परियोजना प्रबन्धक, जलग्रहण विभाग द्वारा योजनान्तर्गत करवाये गये कार्याे की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम मे जनप्रतिनिधि लोकेश धाकड, रामचन्द्र माली एवं जिला परिषद् सदस्य दलपत कुमार मीणा, घनश्याम मेनारिया, अरविन्द कुमावत, चान्दमल कुमावत, शंकर सिंह शक्तावत, कमल सिंह जाट, विशाल राव मराठा, विनोद कुमावत, नितीन कुमावत, रोशन कुमावत एवं रा0उ0मा0वि0 नाराणी प्रधानाध्यापिका प्रमिला मित्तल, जलग्रहण विभाग के सहायक अभियंता रामनारायण चौधरी, कनिष्ठ अभियंता पुजा पाण्डे, ़नितेष कुमार आंजना कृषि विभाग, पंचायतीराज विभाग, शिक्षा विभाग एवं राजीविका स्वयं सहायता समूह के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे जिनके द्वारा कार्यक्रम में हर्बल और हैण्डीक्राफ्ट सामग्री की स्टॉल लगाई। साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी रंगोली कार्यक्रम, पौधारोपण, लोकार्पण, भूमि पूजन एवं श्रमदान सम्पन्न हुआ। मंच का संचालन गोविन्द भाटी द्वारा किया गया एवं स्काउट गाइड के विद्यार्थियो द्वारा कार्यक्रम मे सहायता कि गई। जलग्रहण महोत्सव के अन्तर्गत करवाई गई रंगोली एवं निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओ को पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *