अलवर जिले के रैणी थाना इलाके के लुनिया का बास भुड़ा गांव में रास्ते को लेकर विवाद को ज़मीन के खातेदारों की सहमति से सुलझा लिया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि वे कई बार जिला कलैक्टर को ज्ञापन सौंपा गया लेकिन अब यह खातेदारों की आपसी सहमति समाधान निकल पाया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में आने-जाने का मुख्य रास्ता अवरुद्ध हो चुका था, जिससे आम लोगों, स्कूली बच्चों और वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
जिला कलेक्टर डॉ आर्तिक शुक्ला के आदेशों पर राजस्व विभाग तहसीलदार पटवारी द्वारा मौके पहुंचकर रास्ते पर खातेदार काश्तकारों ने जताई सहमति दलितों को मिला न्याय
















