ट्रेक्टर ट्रोली चोरी की वारदात का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी के ट्रेक्टर ट्रोली बरामद

चित्तौड़गढ़, 03 दिसम्बर। पुलिस थाना पारसोली द्वारा काटुन्दा मोड पर हुई स्वराज ट्रेक्टर ट्रोली चोरी की वारदात को ट्रेस आउट करते हुए चोरी की वारदात में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफतार कर चोरी के ट्रेक्टर ट्रोली बरामद किए हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनीष त्रिपाठी ने बताया कि पारसोली थाना क्षेत्र के काटुन्दा मोड पर 30 अक्टूबर को रात्रि के समय कमलेश पुत्र उदयलाल मेवाडा का ट्रैक्टर व ट्रॉली कोई अज्ञात बदमाश चुरा ले जाने के मामले में पारसोली थाने पर प्रकरण दर्ज कर जांच की गई।
ट्रेक्टर ट्रोली चोरी की वारदात को ट्रेस आउट करने के लिए एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह निर्देशन व डीएसपी बेगूं अंजलि सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी पारसोली शिवराज राव के नेतृत्व में पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम के सदस्य एएसआई रामदयाल, कानि सोनाराम, ललित सिंह, विजयसिंह, रघुवीर एवं साइबर सेल के हैड कानि. राजकुमार, कानि. राजेश कुमार, रामावतार व गणपत द्वारा तकनीकी साक्ष्य संकलन, सीसीटीवी फुटेज अवलोकन, साईबर एक्सपर्ट से प्राप्त तकनीकी सहायता तथा मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी 24 वर्षीय प्रकाशचन्द्र कीर पुत्र बद्रीलाल कीर निवासी रामनगर पुलिस थाना बिगोद जिला भीलवाडा व 22 वर्षीय कमलेश कुमार पुत्र लालुराम जाट निवासी माता जी खेडा पुलिस थाना बिगोद जिला भीलवाडा को चिन्हित किया गया।
टीम द्वारा भरसक प्रयास कर दोनों आरोपियों प्रकाशचन्द्र कीर व कमलेश कुमार जाट को डिटेन कर गहन पूछताछ की गई तो दोनों ने ट्रेक्टर ट्रोली चोरी कर प्रकाश कीर द्वारा अपने बाड़े में छिपाना बताया, जिस पर पुलिस द्वारा चोरी के ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद किये गए। आरोपियों को गिरफतार कर न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया है। गिरफतारशद्धा आरोपियों से संपत्ति संबंधित अपराधो के बारे में गहन पूछताछ की जा रही हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *