लालानाथ के ब्लाईंड मर्डर मामले में खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़, 03 दिसम्बर। चित्तौड़गढ़ में बेडच नदी के पास झाड़ियों में मिली लालानाथ की लाश के मामले में ब्लाईंड मर्डर का खुलासा करते हुए सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने कोतवाली चित्तौड़गढ़ व साइबर सेल की मदद से हत्या करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 20 नवम्बर को राहुल उर्फ किशन पुत्र रामनाथ निवासी भाटखेडा थाना गंगरार ने सांवलिया हॉस्पीटल मे पुलिस को दी एक लिखित रिपोर्ट में बताया कि उसके अंकल लालानाथ पुत्र मांगीलाल नाथ उम्र 35 साल निवासी भाटखेडा 19 नवम्बर को समय करीब 11 बजे अपनी माताजी हरक बाई को चंदेरिया रेलवे स्टेशन बैठाने के लिया घर से अपनी विक्की पर निकला था। चंदेरिया रेलवे स्टेशन पर अपनी माता को ट्रेन मे बैठाकर चर्देरिया से रवाना हो गया था। उनके 4 बजे फोन लगाया तो फोन बन्द आया। शाम तक नही आने पर गंगरार थाने पर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करायी थी। अगले दिन वह उसके साथी के साथ उसके अंकल को दुढंते हुये चित्तौड़गढ़ आये तो बेडच पुलिया के नीचे रोड के पास मे उनको विक्की खडी हुयी मिली। उन्हें ढुढते हुये बेडच नदी के किनारे झाडियो मे गये तो वहां उसके अंकल की लाश पडी हुयी मिली थी। बॉडी को देखा तो उसकी आंख पर चोट के निशान थे व गला दबाकर मृत्यु की हुयी थी। उक्त रिपोर्ट पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया।

 एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह एंव डीएसपी शहर चित्तौडगढ बृजेश सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह पु.नि. के निर्देशन में पुलिस थाना सदर चितौडगढ व पुलिस थाना कोतवाली चितौडगढ व साईबर सैल की एक सयुक्त टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा शहर चितौडगढ़ में विभिन्न स्थानो पर लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज देखकर आरोपी का हुलिया व फोटो विडियो प्राप्त किया जाकर उसके आधार पर आरोपी को नामजद किया गया तो ज्ञात हुआ कि आरोपी महेन्द्र व्यास पुत्र मांगीलाल व्यास निवासी धोबी घाट दुधेश्वर रोड, शनिदेव मंदिर कम्पाउड साही बाग पुलिस थाना माधुपुरा अहमदाबाद गुजरात पूर्व मे भी एक हत्या के मुकदमे में जैल से जमानत होकर फरार चल रहा है। वह फरारी काटने के लिये रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, सराय व रेन बसेरा जैसी जगहो पर आश्रय लेता है। उसका कोई स्थायी ठिकाना नही है तथा पास मे मोबाईल फोन भी नही रखता है। जिस पर टीम द्वारा उसके मिलने के संभावित स्थान चितौडगढ, भीलवाडा, उदयपुर, नाथद्वारा, फतेहनगर व जोधपुर जाकर जगह-जगह रेलवे स्टेशन व बस स्टैण्ड सराय धर्मशाला के आस-पास चाय की दुकानो व ठेलो व टेक्सी डाईवरो को आरोपी के फोटो दिखाकर ऐसे हुलिये का आदमी नजर आने पर सूचित करने की हिदायत दी गयी। जिस पर जोधपुर बस स्टेण्ड से एक व्यक्ति द्वारा उसको पहचान कर टीम के सदस्य रामावतार को विडियो कॉल कर उक्त व्यक्ति दिखाया गया तो उसे पहचान कर रामावतार ने तुरन्त नजदीकी पुलिस चौकी में फोन कर उसको डिटेन करवा दिया। जिसे जोधपुर से लाया जाकर अनुसधान अधिकारी के हवाले किया गया। आरोपी महेन्द्र व्यास पुत्र मांगीलाल व्यास ने लालानाथ की हत्या करना कबुल किया है। प्रकरण मे हत्या से संबधित साक्ष्य एकत्रित करने हेतु अनुसंधान अधिकारी द्वारा आरोपी से अनुसंधान किया जा रहा है। आरोपी महेंद्र व्यास के खिलाफ थाना रायपुर जिला भीलवाडा मे महिला की हत्या का प्रकरण दर्ज होकर जमानत से फरार है।

प्रकरण के खुलासे मे निम्न टीम का सहयोग रहा-
पुलिस थाना सदर चितौडगढ से थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह पु.नि., हैड कानि. सुरेन्द्र सिंह, कानि. गजेन्द्र सिह, पदम कुमार, गुरूप्रित, भुपराम, विनोद कुमार, कोतवाली चित्तौड़गढ़ से थानाधिकारी तुलसीराम प्रजापति पु.नि., प्रेम सिंह जी उ.नि., हैड कानि. राजेन्द्र सिह, कानि. प्रहलाद, हरिराम, राजेश, लक्ष्मण सिह एवं साईबर सैल चितौडगढ से हैड कानि. राजकुमार सोनी, कानि. रामवतार मीणा, गणपत, मनिष नायक, कमलेश व राजेश।
थाना उदयमंदिर जोधपुर बस स्टेड पावटा चौकी से हैड कानि. हरसुखराम, कानि. सोहनसिह, ओमप्रकाश, शिवराज का आरोपी की गिरफतारी में टीम के साथ सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *