अलवर शहर के विजय मंदिर थाना क्षेत्र के डडीकर का निवासी 18 वर्षीय युवक अजय कुमार की खेत में काम करते समय करंट लगने से मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक अजय कुमार, जो 12वीं कक्षा का छात्र था, रोजाना की तरह शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे खेत पर गया था। उसी दौरान मोटर में अचानक करंट दौड़ गया और अजय उसकी चपेट में आकर अचेत होकर जमीन पर गिर गया। हादसे की भनक लगते ही परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर अवस्था में उसे तुरंत अलवर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के चाचा राजेश कुमार ने बताया कि अजय पढ़ाई के साथ खेतों में परिवार का हाथ भी बंटाता था। उसकी अचानक मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है।
फिलहाल विजय मंदिर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है
अलवर में हादसा: खेत में काम करते समय करंट की चपेट में आए 12वीं के छात्र की मौत
















