अलवर
अलवर एन ई बी थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एन बी एक्सटेंशन में एक बंद मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया।
पीड़ित नरेश कुमार ने बताया कि वे परिवार सहित गांव मिलकपुर रामगढ़ शादी में गए थे। लौटकर वे अलवर आए ।इसके बाद बेटी की परीक्षा दिलाकर गांव लौट गए।
वापस अपने घर पहुंचे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो अलमारी, बेड और मंदिर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि घर से करीब तीस हजार रुपये नकद, 7.5 ग्राम के सोने के झुमके, चांदी की पायजेब, चुटकी और बांदी के चांदी के सिक्के चोरी हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका-मुआयना कर मामला BNS की धारा 305(A) में दर्ज किया। जांच हेड कांस्टेबल नरेश कुमार को सौंपी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
















