गंगरार
चन्द्र प्रकाश बिलवाल
गंगरार में ओवरब्रिज निर्माण कार्य के कारण बदहाल सर्विस रोड एक बार फिर हादसे की वजह बन गई भीलवाड़ा के संजय कॉलोनी निवासी सतीश शर्मा व उनकी पत्नी कृष्णा देवी रिश्तेदार के यहाँ शादी का निमंत्रण देने आए थे दादिया चोराहे के पहले सर्विस रोड पार करते समय दम्पति बाइक सहित सड़क पर बने गड्डे की वजह से गिर पड़े और पीछे से आ रहे एक वाहन ने महिला को चपेट में ले लिया जिससे उसका पैर चकनाचूर हो गया और महिला गंभीर रूप से घायल हो गई ।
महिला को गंगरार चिकित्सालय ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने इलाज के लिए आगे रेफर कर दिया
गंगरार में ओवरब्रिज निर्माण के चलते लंबे समय से सर्विस रोड क्षतिग्रस्त है स्थानीय लोगों का कहना है कि यहाँ आए दिन हादसे हो रहे हैं परंतु ठेकेदार और संबंधित एजेंसी
द्वारा स्थिति सुधारने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया ।
घटना के बाद जब मामला सार्वजनिक हुआ तो ठेकेदार द्वारा आनन फानन में गड्ढे को भरवाने का काम शुरू करवा दिया
स्थानीय निवासियों ने कड़ा आक्रोश जताते हुए कहा की ब्रिज निर्माण का कार्य कछुआ चाल से भी धीरे चल रहा है और आए दिन हादसे हो रहे हैं गड्ढों की वजह से आए दिन घंटों लंबा लंबा जाम भी लगा रहता है
ओवरब्रिज निर्माण कार्य के चलते सर्विस रोड की स्थिति लगातार जन जीवन को जोखिम में डाल रही है जल्द सुधार नहीं किया गया तो यह सड़क हादसों का स्थायी ठिकाना बन सकती है नागरिकों ने जिला प्रशासन एवं सड़क निर्माण एजेंसी से तत्काल कार्यवाही की मांग की है
















