अलवर जिले के बगड़ तिराया थाना क्षेत्र के ग्राम नसोपुर में शनिवार देर शाम एक घटना सामने आई, जहां 22 वर्षीय आयशा ने जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतका के परिजनों ने आयशा की मौत के लिए एक युवक साबिर को जिम्मेदार ठहराते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतका के भाई खालिद ने बताया कि आयशा की पहली शादी 2020 में हरियाणा के दोबा निवासी आलिम के साथ हुई थी, लेकिन वैवाहिक संबंधों में अनबन के चलते दो साल बाद दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद परिवार ने आयशा की शादी टॉफीक नाम के युवक से कराई, लेकिन यह रिश्ता भी एक साल के अंदर विवादों के चलते टूट गया और आयशा वापस अपने पियर रहने आ गई। घर आने के बाद आयशा करीब तीन महीने से साबिर नाम के युवक से फोन पर बात करती थी। परिजनों का आरोप है कि साबिर ने आयशा से करीब 40 हजार रुपये लिए थे, जिसे आयशा बार-बार वापस मांग रही थी। परिजनों का दावा है कि पैसे लौटाने के बजाय साबिर ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और जहर खाकर जान देने तक के लिए उकसाया। इसी दबाव में शनिवार शाम आयशा ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मामला संदिग्ध माना जा रहा है और पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। असली सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही सामने आएगी
22 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत: युवक पर उकसाकर हत्या करने का गंभीर आरोप।
















