अलवर
अलवर जिले की धोलागढ़ देवी थाना पुलिस ने सरकारी स्कूल शिक्षक पर हुई फायरिंग की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
एडिशनल एसपी शरणं कांबले ने बताया कि 12 नवंबर को पीड़ित शिक्षक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें 11 नवंबर को उनके साथ हुई घटना का विवरण दिया गया था।
परिवादी शिक्षक ने शिकायत में बताया कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह घर लौट रहे थे। जैसे ही वह एक स्थान पर पहुंचे, वहां दो युवक बैठे थे। उन्होंने शिक्षक को रोककर पूछा—“क्या कपिल यही है मास्टर जिसने कल हमारे पिताजी से बात कही थी?” शिक्षक द्वारा संभलने से पहले ही बाइक पर पीछे बैठे युवक दीपक ने कट्टे से उन पर जानलेवा फायर कर दिया। सौभाग्य से गोली शिक्षक की जांघ को छूते हुए निकल गई, जिससे उनकी जान बच गई। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना को गंभीरता से लेते हुए धोलागढ़ देवी थाना पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्य, मोबाइल लोकेशन और स्थानीय सूचना तंत्र के आधार पर पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी कपिल और उसके साथी हार्दिक को गिरफ्तार कर लिया। फायरिंग में उपयोग किए गए हथियार और अन्य सबूतों की भी जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले के पीछे की रंजिश, विवाद और साजिश से जुड़े सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है।
















