अलवर
अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र में एक तेज़ रफ्तार टेंपो ने बाइक पर जा रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाईक सवार घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायल को अस्पताल पहुंचाया। घटना के संबंध में घायल युवक के भाई अमर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वे खारेडा गांव के निवासी हैं।
उनका भाई निक्कू सिंह मिष्ठान भंडार की दुकान पर काम करता है और प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को घर से काम पर जाने के लिए निकला था। जैसे ही वह मालाखेड़ा क्षेत्र से होकर गुजर रहा था तभी सामने से आ रहे एक टैंपो ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक सड़क पर गिरते ही घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से पहले उसे मालाखेड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर होने के कारण अलवर रैफर कर दिया। वर्तमान में जिला अस्पताल में युवक का उपचार जारी है।
परिजनों ने आरोप लगाया कि टैंपो चालक की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है
















