अपहरण कर युवक को बनाया बंधक, 25 लाख की फिरौती मांगने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

अलवर

अलवर जिले के बगड़ का तिराया थाना पुलिस ने अपहरण और फिरौती मांगने के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने युवक का अपहरण कर उसे कमरे में बंधक बनाया और परिजनों से पच्चीस लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी भी जब्त की है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। यह पूरी कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) काबले शरण गोपीनाथ और वृत्ताधिकारी वृत्त रामगढ़ सुनील कुमार शर्मा के सुपरविजन में, थाना प्रभारी विनोद सांवरिया के नेतृत्व में की गई। पुलिस के अनुसार, 8 नवंबर 2025 को आरोपियों ने युवक का अपहरण कर लिया था। उसे एक कमरे में बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा गया और जान से मारने की धमकी देकर परिजनों से 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। मामले में थाना बगढ़ तिराया पर प्रकरण संख्या 324/25 धारा 140(2), 140(3) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
गिरफ्तार आरोपियों में जितेन्द्र पुत्र विनोद जाति कायस्थ निवासी मोहल्ला कटारा सोरू थाना सोरू जिला कासगंज (यूपी), मोहम्मद मेव पुत्र उम्मेद खां निवासी पाकरपुर खोहरी थाना नगीना जिला नूंह (हरियाणा) और जाकिर हुसैन पुत्र जुम्माशाह निवासी बेसी थाना नूंह जिला नूंह (हरियाणा) शामिल हैं।
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *