गंगरार
चन्द्र प्रकाश बिलवाल
गंगरार में आज मेवाड़ विश्वविधालय में मंडल स्तरीय सांसद खेल महोत्सव 2025 का शुभारंभ हुआ जहाँ पर खेल के चार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । महोत्सव के संयोजक ने बताया कि इस प्रतियोगिता 84 टीमो ने भाग लिया जिसमे कबड्डी ,बॉलीवाल, क्रिकेट एवं रस्सा कस्सी में विद्यालयी छात्र ओर छात्राओं के साथ ग्रामीणों ने भी भाग लिया।खेल का उदघाट्न विधयक डॉ सुरेश चंद्र धाकड़ ने खेल ध्वजारोहण कर किया । साथ ही उदघाटन की घोषणा ओर खिलाड़ियों को खेल की शपथ दिलाई एवं सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने ओर बेहतरी प्रदर्शन की बात कही
















