मंगलवाड़ से दीपक गदिया की रिपोर्ट
69वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष आयु वर्ग खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तुरकड़ी, पंचायत समिति बेगूं में हुआ। प्रतियोगिता में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मंगलवाड़ गांव की छात्र वर्ग टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उपविजेता स्थान हासिल किया।
प्रधानाध्यापिका निशा देवी यादव ने बताया कि टीम को प्रतियोगिता के दौरान सुमित कुमार अग्रवाल ने प्रभारी की भूमिका निभाते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रशिक्षकों में गांव के ही दीपक अहीर, राहुल चौबीसा और कुलदीप अहीर का विशेष योगदान रहा।
इस प्रतियोगिता से दो छात्र – ईश्वर वैष्णव और मोहित कुमार भाम्बी – का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। ये दोनों खिलाड़ी कुचामन सिटी में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
टीम जब गांव लौटी तो ग्रामवासियों व शिक्षकों ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वालों में महेश सैनी, अजय मीना, शुभम स्वामी, संघमित्रा मीना, पीईईओ पारस मल लोढ़ा, शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिलाध्यक्ष पूरण मल लोहार, राज मल जाट और यदुनाथ सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
















