तेजा दशमी पर देवा खेड़ा परमेश्वरपुरा में भव्य आयोजन, हजारों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़आयोजन की मुख्य झलकियांतेजादशमी के पावन पर्व पर मंगलवार को जाट समाज के आराध्य देव वीर तेजाजी महाराज की पूजा और बलिदान दिवस का आयोजन देवा खेड़ा परमेश्वरपुरा मंदिर में धूमधाम से संपन्न हुआ।

इस अवसर पर मेवाड़ जाट समाज, देवा खेड़ा परमेश्वरपुरा ग्रामवासी और आसपास के गांवों के लोगों ने श्रद्धा और आस्था के साथ भाग लिया।भव्य वाहन रैली और स्वागतजाट समाज के युवाओं ने मलूक दास खेड़ी से 251 वाहनों के साथ उत्सवी रैली की शुरुआत की। ग्रामवासियों ने रैली का जगह-जगह खीर और फल के प्रसाद से स्वागत किया—आलोड, पिराना, टीला खेड़ा और भाटोली बागरियान में भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।मंदिर परिसर में मेले का आयोजनमंदिर प्रांगण में तेजाभक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। बच्चों के लिए झूले और सैकड़ों दुकानों से मंदिर प्रांगण पर्व का केंद्र बन गया। सभी भक्तों को भोजन प्रसाद और केसर दूध का वितरण हुआ।

गणमान्य अतिथियों की उपस्थितिसमारोह में राजस्थान सरकार के सहकारिता एवं उड्डयन मंत्री गौतम दक ने शिरकत कर तेजदशमी की बधाई दी और तेजाजी महाराज के आदर्शों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। कपासन प्रधान व कांग्रेस जिलाध्यक्ष भेरू लाल जाट, युवा नेता भामाशाह, महासचिव कालूराम जाट समेत कई जनप्रतिनिधियों और क्षेत्र के गणमान्यजन उपस्थित रहे।सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतिभा सम्मानतेजा दशमी की पूर्व संध्या पर रात्रि भजन संध्या का आयोजन हेमलता एंड पार्टी द्वारा किया गया। समारोह में क्षेत्र की प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया; कांग्रेस जिलाध्यक्ष भेरू लाल जाट ने यह सम्मान प्रदान किया।

जयकारों और भजन-कीर्तन में माहौल भक्तिभावपूर्ण रहा।क्षेत्र के प्रमुख लोग व समाज का सहभागछोगा लाल जाट (देवा खेड़ा), गोपाल जाट (परमेश्वर पुरा), मदन खंडेलवाल, वरिष्ठ पत्रकार पवन अग्रवाल, नवज्योति पत्रकार राजमल सोलंकी, पूर्व मंडी डायरेक्टर उदय लाल जाट सहित क्षेत्र के 36 कौम के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।वीरता, भक्ति और सामाजिक सौहार्द का संदेश देने वाला तेजा दशमी पर्व दो दिवसीय उत्सव के साथ संपन्न हुआ, जिसमें समाज के सभी वर्गों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।
















