रिपोर्ट – चंद्र प्रकाश बिलवाल
गंगरार। उपखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में सोमवार रात और मंगलवार को तेजा दशमी का पर्व धार्मिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया।
सोमवार देर रात्रि तेजाजी महाराज मंदिर प्रांगण में विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना एवं गुरु वंदना से किया गया। इसके बाद भजन गायकों ने तेजाजी महाराज की स्तुतियां, हनुमान चालीसा और अनेक भक्तिमय भजन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्ति रस से सरोबार कर दिया। देर रात तक भक्तगण भजनों पर झूमते रहे।

मंगलवार प्रातः काल तेजाजी महाराज की ध्वजा नगर में ढोल-नगाड़ों और बाजों के साथ निकाली गई। शोभा यात्रा के दौरान जगह-जगह पर भक्तों ने पुष्पवर्षा कर झंडी का स्वागत किया। श्रद्धालु तेजाजी महाराज के जयकारों और भजनों के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए। ध्वजा यात्रा उत्साहपूर्वक मंदिर परिसर पहुंची, जहां महाआरती के पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया गया।

इसी प्रकार सोनियाणा ग्राम पंचायत सहित उपखंड के विभिन्न गांवों में भी तेजा दशमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सोनियाणा में सोमवार रात भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें डीजे की भक्ति धुनों पर श्रद्धालु नाचते-गाते चल रहे थे।
तेजाजी महाराज की पूजा-अर्चना और भक्ति गीतों से गंगरार सहित आसपास का क्षेत्र देर रात तक भक्तिमय माहौल में सराबोर रहा।