नगर में आक्रोश: संत सुखसम्पत राम महाराज की चरणपादुका खंडित

नगर। नगर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम के पिछवाड़े स्थित रामद्वारा दिव्य आनंद धाम परिसर में स्थापित संत समाधि स्थल व चरणपादुका स्थल पर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने सुखसम्पत राम महाराज की नव–स्थापित चरणपादुका को उखाड़ दिया। इस घटना से सनातन धर्मावलंबियों व हिंदू संगठनों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।

यह चरणपादुका हाल ही में 9 जून 2025 को महाराज की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर स्थापित की गई थी। इस आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं के साथ क्षेत्रीय सांसद सीपी जोशी, प्रदेशभर से आए संत-मंडल सहित उज्जैन, रेन, मेड़ता, बांसवाड़ा, उदयपुर, निम्बाहेड़ा व प्रतापगढ़ के संतों की उपस्थिति रही थी। यह परंपरा 300 वर्षों से अधिक समय से जारी है, जिसके अंतर्गत रामद्वारा में निवास करने वाले संतों की चरणपादुकाएं यहां स्थापित की जाती रही हैं।

हाल के दिनों में इस पवित्र स्थल को नवीनीकरण कर चारदीवारी व पौधारोपण कार्य हुआ था। साथ ही सहकारिता मंत्री गौतम दक ने यहां नलकूप व विकास कार्य करवाने की घोषणा भी की थी।

विरोध और पुलिस कार्यवाही

घटना की जानकारी मिलते ही संत अनंतराम शास्त्री, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कंठालिया व बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौके पर पहुंचे और गहरा रोष व्यक्त किया। भक्तों ने अज्ञात तत्वों के खिलाफ थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज करवाई है।

पुलिस ने तुरंत स्थल पर पहुंचकर जाँच की और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *