रिपोर्ट – प्रवीण कुमार मेहता
डूंगला उपखंड मुख्यालय पर आगामी स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की तैयारियों को लेकर पंचायत समिति सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी ईश्वरलाल खटीक ने की, जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों के संचालकों एवं प्रधानाचार्यों ने भाग लिया।

बैठक में उपखंड अधिकारी ने हर्षोल्लास तथा गरिमापूर्ण ढंग से स्वतंत्रता दिवस मनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारियां बांटते हुए कहा कि समारोह के प्रत्येक आयोजन की श्रेष्ठ व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्य समारोह स्व. नंदकुमार त्रिवेदी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होगा, जिसकी बैठक व्यवस्थाएं एवं अन्य प्रबंध शिक्षा विभाग के जिम्मे होगी। जलपान, टेंट, साउंड, सफाई आदि व्यवस्थाओं का दायित्व संबंधित विभागों को सौंपा गया।

इस दौरान स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं की सूची आमंत्रित की गई है, ताकि उन्हें मुख्य समारोह में सम्मानित किया जा सके। सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु कस्बे के सभी राजकीय व निजी शिक्षण संस्थानों से देशभक्ति प्रस्तुतियों की सूची तय समय सीमा में उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में तहसीलदार गुणवंत माली, नायब तहसीलदार भूपेंद्र कुमार, विकास अधिकारी दुर्गा प्रसाद कुमावत, प्रशासक सोहनी बाई रावत सहित सभी विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि व विद्यालयों के प्रधान उपस्थित रहे। सभी को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन समय पर और पूरी जिम्मेदारी के साथ सुनिश्चित करें, जिससे स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामयी तरीके से संपन्न हो सके।