कांकरोली शहर में भारी बारिश के चलते सोमवार देर रात श्री द्वारकाधीश मंदिर के पीछे धोरा मोहल्ला में एक पुराना मकान भरभराकर गिर गया

कांकरोली शहर में भारी बारिश के चलते सोमवार देर रात श्री द्वारकाधीश मंदिर के पीछे धोरा मोहल्ला में एक पुराना मकान भरभराकर गिर गया। हादसे में 70 वर्षीय गोविंदसिंह पुत्र कालूसिंह और उनकी 67 वर्षीय पत्नी मंजूदेवी मलबे में दब गए। हादसे के वक्त मकान में उनका परिवार सो रहा था। जैसे ही मकान गिरा, बाकी सदस्य—भाई करणसिंह, बेटा प्रिंस, बेटी छोटा और बेटा संजय—सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब हो गए, लेकिन गोविंदसिंह व मंजूदेवी बाहर नहीं निकल सके।

मोहल्लेवासियों और प्रशासन की मदद से रेस्क्यू कर दोनों को बाहर निकाला गया और तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां गोविंदसिंह की मौत हो गई, जबकि मंजूदेवी की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर एमबी हॉस्पिटल रेफर किया गया है।

हादसे की सूचना पर नगर परिषद सभापति, आयुक्त, अभियंता, स्वास्थ्य निरीक्षक और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे। क्षतिग्रस्त भवन को सुरक्षित ढहाने की प्रक्रिया भी तत्काल शुरू की गई। हादसे के बाद मृतक गोविंदसिंह का शव पोस्टमार्टम के लिए आरके जिला चिकित्सालय, राजसमंद की मोर्चरी में रखवाया गया। मामले की पड़ताल जारी है और प्रशासन ने अन्य जर्जर भवनों की मरम्मत के आदेश भी दिए हैं।

यह दुर्घटना बारिश से मकान की दीवारें कमजोर होने और अचानक ढहने के चलते हुई, जिससे यह दुखद हादसा हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *