रिपोर्टर: गोविंद भार्गव, सूरतगढ़
सूरतगढ़,
मिशन ग्रीन सिटी समिति, सूरतगढ़ के तत्वावधान में डिग्री कॉलेज के संस्थापक वरुण गर्ग एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री दीनानाथ बब्बल के नेतृत्व में आकाशवाणी केंद्र के समीप पुराने हाउसिंग बोर्ड की खाली पड़ी भूमि पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत भूमि को महज तीन दिनों में नगर पालिका सूरतगढ़ के सहयोग से साफ कर पौधारोपण के लिए तैयार किया गया।
कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष अशोक कुमार सोनी, सचिव विक्रम राठौड़ एवं कोषाध्यक्ष दीपक शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
विशेष अतिथियों में अनिल धानुका, पवन बाघला, लाजपत राय भाटिया, एडवोकेट पी.सी. चुघ, करमा बाई जाट महिला संस्था की पुष्पा भांभू, सुमन डुडी, द्रौपदी भादू, शर्मिला सेवदा, महेश सेवदा (प्रिंसिपल, राजकीय विद्यालय भोजेवाला) एवं समिति के अन्य सदस्य शामिल रहे।
पौधों की सुरक्षा हेतु तारबंदी भी की गई। मिशन ग्रीन सिटी समिति के इस प्रयास से शहर में हरियाली बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।