भारत सरकार के निर्देशानुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने विश्व जनसंख्या दिवस 2025 के अवसर पर 27 जून से जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है। यह अभियान दो चरणों में, दो पखवाड़ों के माध्यम से जिले व खंड स्तर पर मनाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ताराचंद गुप्ता ने बताया कि सीमित परिवार और बच्चों में अंतराल रखने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए “मोबिलाइजेशन पखवाड़ा” 27 जून से 10 जुलाई तथा “जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा” 11 जुलाई से 24 जुलाई 2025 तक मनाया जाएगा।
अभियान की प्रमुख गतिविधियां
मोबिलाइजेशन पखवाड़ा (27 जून – 10 जुलाई):
इस दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर योग्य दंपत्तियों को सीमित परिवार के लाभ, बच्चों में तीन साल का अंतर, अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन, और परिवार नियोजन के अन्य साधनों के बारे में जागरूक करेंगी।
साथ ही, महिला एवं पुरुष नसबंदी के इच्छुक दंपत्तियों को प्रेरित कर नियत नसबंदी दिवस की जानकारी दी जाएगी।
जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा (11 जुलाई – 24 जुलाई):
इस चरण में जिले के सभी खंडों और स्वास्थ्य संस्थाओं पर परिवार नियोजन साधनों को अपनाने के लिए परामर्श सेवाएं दी जाएंगी।
नियत नसबंदी दिवस का आयोजन कर इच्छुक लाभार्थियों को नसबंदी व अंतराल साधनों की सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
जनसंख्या स्थिरता के लिए अपील
डॉ. गुप्ता ने आमजन से अपील की है कि वे परिवार नियोजन अपनाकर एक सार्थक कल की शुरुआत करें और जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, और सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए यह अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है