नाथद्वारा से गोविन्द त्रिपाठी की रिपोर्ट
बॉलीवुड में मेवाड़ का नाम रोशन कर रहे अभिनेता देव मेनारिया अपनी आगामी फिल्म ‘बिहू अटैक’ की सफलता की कामना के लिए प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन करने पहुंचे। मेनारिया ने श्रीनाथजी की उत्थापन झांकी के दर्शन कर फिल्म की कामयाबी के लिए प्रार्थना की।
नगर में हुआ भव्य स्वागत
दर्शन के बाद नगर के बस स्टैंड पर ब्लॉक कांग्रेस संगठन महामंत्री महेंद्र सिंह गौरवा और ब्लॉक मीडिया प्रभारी योगेश जोशी के नेतृत्व में मनीष गुर्जर, संदीप सनाढय, किशन जांगिड़, कन्हैयालाल सालवी, झूजर हुसैन, शीतल पालीवाल, मनीष पालीवाल, शान्तु, लव सनाढय, जगदीश बागोरा, ब्रह्म शक्ति अध्यक्ष योगेश पुरोहित सहित अन्य युवाओं ने उपरणा ओढ़ाकर और श्रीनाथजी की छवि भेंट कर देव मेनारिया का भव्य स्वागत किया।
दशहरा पर्व पर रिलीज होगी ‘बिहू अटैक’
इस मौके पर अभिनेता मेनारिया ने बताया कि उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बिहू अटैक’ आगामी दशहरा पर्व पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में अरबाज खान, डेजी शाह और युक्ति कपूर जैसे बड़े सितारे भी नजर आएंगे। फिल्म की सफलता को लेकर उन्होंने प्रभु श्रीनाथजी से आशीर्वाद मांगा।

युवाओं के साथ किया पोस्टर विमोचन
इस दौरान देव मेनारिया ने स्थानीय युवाओं के साथ मिलकर ‘बिहू अटैक’ का पोस्टर भी लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में ‘पैन इंडिया’ स्तर पर फिल्म की शूटिंग की जाएगी, जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों को जोड़ा जाएगा।