पवन मेहर रावतभाटा जिला चित्तौड़गढ़


रावतभाटा उपखंड क्षेत्र के तंबोलीया गांव में पेट्रोल पंप के पास एक खेत में आया अजगर। पेट्रोल पंपकर्मी ने वन विभाग को अजगर आने की दी सूचना। जैसे ही वन विभाग को अजगर आने की सूचना मिली तुरंत प्रभाव से मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से वनकमीयो ने अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू कर वन क्षेत्र में छोड़ा। अजगर की लम्बाई 8 से 9 फिट थी। इस दौरान रेस्क्यू करने वनकमीयो में सुनील उपाध्याय सहित अन्य वनकमी शामिल रहे।