शहीद हकीम खान सूरी स्मृति
संस्थान की बैठक निकुम्भ में आयोजित की गई , बैठक में यह तय किया गया कि आगामी 18 जून को हल्दीघाटी शौर्य दिवस के अवसर पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप तथा मेवाड़ के लिए बलिदान देने वाले पठान सेनापति हकीम खान सूरी को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी,हकीम खान सूरी का मेवाड़ के इतिहास में अतुलनीय योगदान है,मेवाड़ की रक्षा के लिए हल्दीघाटी युद्ध में अपने प्राणों का बलिदान दे दिया,कोमी एकता, सामाजिक समरसता को बढ़ाने वाले विभिन आयोजन किये जायेंगे, बैठक में संस्थान के विभिन पदाधिकारी मोजूद थे | संस्थान के संयोजक इस्तियाक खान सतीखेड़ा,अध्यक्ष जाकिर खान सतीखेडा , सहसंयोजक असलम खान सतीखेडा , उपाध्यक्ष डॉ असलम मंसूरी निकुम्भ,सचिव मुस्ताक सतीखेडा,कोषाध्यक्ष फारुख मोहम्मद शेख निकुम्भ , प्रवक्ता मुकेश सुथार निकुम्भ ,सह सचिव गोपाल माली, बैठक प्रभारी अशरफ खां सतीखेड़ा, व्यवस्था प्रभारी गुलाम फरीद निकुभ मौजूद रहे।
18 जून हल्दीघाटी शौर्य दिवस पर अमर बलिदानी हकीम खान सूरी श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जाएगा
