अभ100 रुचि शिविर में योगाचार्य शंभू लाल मेनारिया ने सिखाए योग के गुरुजरखाना, [तिथि डालें]:विगत एक महीने से जारी अभिरुचि शिविर में शनिवार की प्रातःकालीन सत्र में योगाचार्य शंभू लाल मेनारिया ने योग के महत्वपूर्ण गुरु सिखाए। इस दौरान शिविर में उपस्थित सभी बालक-बालिकाओं ने विभिन्न योगासन और प्राणायाम सीखकर योग के माध्यम से स्वस्थ रहने के गुर सीखे।

शिविर के इस सत्र का मुख्य आकर्षण रहा योगाचार्य शंभू लाल मेनारिया द्वारा दिया गया व्यावहारिक प्रशिक्षण, जिसमें उन्होंने विभिन्न आसनों और प्राणायाम के तरीके बताए। इसके साथ ही उन्होंने नियमित योगाभ्यास से होने वाले शारीरिक और मानसिक लाभों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर जरखाना पंचायत के प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी अशरफ खान पठान ने शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने शिविर में चल रही विभिन्न गतिविधियों जैसे सिलाई, मेहंदी, ब्यूटी पार्लर, आर्ट एवं क्राफ्ट, डांस, स्पोकन इंग्लिश, कंप्यूटर, बैडमिंटन आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, “बड़ी सादड़ी में आयोजित यह अभिरुचि शिविर अब तक का सर्वश्रेष्ठ शिविर है, जहां बालक-बालिकाओं को उनकी रुचि के अनुसार विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।”

शिविर के संचालक चंद्रकांत शर्मा, सहायक संचालक मनोरमा पण्डिया, तेजपाल जणवा, नीलम शर्मा, मीनू स्वर्णकार, समता रानी भट्ट, पूनम सोनी और लीना भार्गव आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने एक महीने में बालक-बालिकाओं द्वारा तैयार की गई सामग्री के बारे में भी जानकारी दी।

शिविर में बच्चों के उत्साह और सीखने की ललक को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह शिविर बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *