किशन करेरी में मनाया वंदे गंगा जल संरक्षण एवं जन अभियान

डूंगला-विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किशन करेरी पक्षी विहार तालाब पर वंदे गंगा अभियान की शुरुआत हुई अभियान कि शुरुआत श्री द्वारिकाधीश मंदिर प्रांगण से प्रभात फेरी के रूप में हुई इसके साथ ही जल कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों व महिलाओं ने भाग लिया , यह कलश यात्रा किशन करेरी की गलियों से होती हुई पक्षी विहार तालाब पहुंची , इस यात्रा में राजकीय विद्यालय के छात्र छात्राओं व स्टाफ ने भी भाग लिया, कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी ईश्वर लाल खटीक उपप्रधान रणजीत सिंह , तहसीलदार। विकास अधिकारी व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पूर्व सरपंच प्रतिनिधि राजमल पुरोहित मौजूद रहे कार्यक्रम में भैरु पुरोहित के नेतृत्व में ग्रीन अर्थ नेचुरल सोसायटी किशन करेरी ने सहयोग किया ! सभी ने कलश यात्रा के साथ तालाब पर पहुंचकर सरोवर पूजन (जल पूजन ) कर जल संरक्षण हेतु प्रेरित किया, इसके बाद तालाब पर बने उद्यान में पीपल वृक्ष की पूजा की, एवं पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया!
सभी ने तालाब परिसर पर श्रमदान कर सफाई अभियान चलाकर प्लास्टिक एवं झरमरी के पौधों को हटाया गया, इस दौरान नेहरू युवा केंद्र से श्वेता सामर, राजीविका व अन्य संघठन के सदस्य मौजूद रहे
सभी ने जल एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली शपथ उपखंड अधिकारी ईश्वर जी खटीक ने दिलाई इस कार्यक्रम में सुरेश सुथार ने हस्तकला से निर्मित पक्षियों की कलाकृतियां प्रस्तुत की जिसकी सभी ने सराहना की, संघठन अध्यक्ष भैरु पुरोहित ने बीज एकत्र एवं विसर्जन पर वार्ता रखी और पर्यावरण संरक्षण हेतु जन सहयोग की अपील की, इस दौरान संघठन सदस्य निलेश पुरोहित भैरु कुमावत सहित सदस्य मौजूद रहे

डूंगला से प्रवीण कुमार मेहता की रिपोर्ट

Oplus_131072

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *