डूंगला उपखण्ड क्षेत्र के अरनिया में आयोजित तिन दिवसीय श्री चारभुजा नाथ कलश प्रतिष्ठा एवं शिव परिवार नूतन प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव वैदिक मंत्रोचार के साथ सम्पन्न हुआ इसमें आचार्य विश्वनाथ आमेटा उपाचार्य संजय आमेटा ब्रह्मा हरिओम शास्त्री पं प्रकाश व्यास पं कपिल शर्मा ब्राह्मणों ने वैदिक मन्त्र पढ़कर अनुष्ठान सम्पन्न कराया श्री चारभुजा नाथ की असीम कृपा से एवं श्री चारभुजा नाथ के समस्त भक्तों के सहयोग से यह दिव्य और भव्य प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न हुआ जिसमें प्रथम दिवस शोभा यात्रा अधिवास द्वितीय दिवस आवाहित देवी देवता पूजन एवं हवन तृतीय दिवस आवाहीत देवी देवता पूजन मूर्तियों के न्यास और बड़ी धूमधाम के साथ श्री चारभुजा के नाथ के भजनों के साथ भक्ति में झूमते हुए सभी भक्तों ने इस प्रतिष्ठा महोत्सव को भव्य बनाया।
अरनिया में तिन दिवसीय श्री चारभुजा नाथ कलश प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव वैदिक मंत्रोचार के साथ सम्पन्न हुआ
