179 वी रामधुन का कंठालिया परिवार के द्वारा स्वागत

श्री सिद्ध पंचमुखी बालाजी सेवा संस्थान बड़ी सादड़ी द्वारा प्रत्येक रविवार को रामधुन के क्रम में 179 वी रामधुन प्रातः 6:45 बजे आनंद धाम श्री रामद्वारा चौक से प्रारंभ होकर डांगी बावजी, सुखाडिया कॉलोनी, ब्रह्मपुरी होते हुए वरिष्ठ पत्रकार अरुण कंठालिया के आवास पर पहुंची। अरुण कंठालिया के पूज्य पिता श्री स्वर्गीय रोडालाल जी कंठालिया की पुण्य स्मृति में कंठालिया परिवार के द्वारा रामधुन का आयोजन किया गया। रामधुन का कंठालिया परिवार , सभी मोहल्ले वासियों तथा ईष्ट मित्रों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ के पश्चात आज के विजेताओं को पुरस्कार का वितरण किया गया। बालाजी संस्कार केंद्र एवं रामधुन के नियमित कार्यकर्ता सौरव नागोरी द्वारा श्री राम जन्मभूमि एवं इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर की प्रतिकृति का निर्माण करने पर तो ओपरणा ओढ़कर बालक की प्रतिभा का सम्मान किया गया तथा उत्साह वर्धन किया गया। बालाजी संस्थान स्थान की ओर से ऋषि लव मुणोत ने स्वातंत्र्यवीर वीर विनायक दामोदर सावरकर के जीवन चरित्र ,संघर्ष एवं विचारधारा पर प्रकाश डाला। 28 मई को वीर सावरकर की जयंती है ।धर्म सभा को संबोधित करते हुए पूज्य संत श्री अनंत राम जी महाराज ने रामधुन की महिमा का बखान करते हुए सभी भक्तजनों से आह्वान किया कि अपने परिवार के विभिन्न प्रसंगो के अवसर पर रामधुन को आमंत्रित करना एक पुण्य का कार्य है। कंठालिया परिवार के द्वारा अनंतराम जी महाराज का शाल ओढ़ाकर एवं श्रीफल भेंटकर स्वागत किया गया। रामधुन में पधारे सभी भक्तजनों का अरुण कंठालिया ने आभार व्यक्त किया। अंत में सभी को प्रसाद का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *