स्वर्णकार समाज निर्देशिका का विमोचन

बड़ी सादड़ी में मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज में पुस्तक विमोचन समारोह कार्यक्रम स्वर्णकार समाज के नोहरे में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में 1008 श्री सुदर्शनाचार्य जी महाराज एवं 1008 श्री अनंतराम जी महाराज उपस्थित रहे । कार्यक्रम की शुरुआत श्री अजमीढ जी महाराज के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गीत के द्वारा हुई। स्वागत गीत भूमिका सोनी द्वारा किया गया। मंच संचालन अभिषेक रूनवाल के द्वारा किया गया । पुस्तक परिचय में मल्टी वेव ग्राफिक्स से प्रवीण दक ने जानकारी प्रदान की , उसके बाद सुदर्शनाचार्य जी महाराज और अनंतराम जी महाराज एवं समाज के पदाधिकारी तहसील अध्यक्ष कैलाश सोनी , नगर अध्यक्ष गोपाल सोनी , एवं समस्त पदाधिकारी के कर कमलो से पुस्तक का विमोचन किया गया । ।

कार्यक्रम में पूज्य संतो के द्वारा समाज के द्वारा किए जा करे नवाचार की प्रशंशा की । कार्यक्रम के उपरांत पर्यावरण संरक्षण के लिए पोधा रोपण किया गया । समापन पर आभार नवयुवक मण्डल अध्यक्ष पुष्कर जंगलवा के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष गोपाल सुरजनवाल , मंत्री सत्यनारायण रूनवाल , और कोषाध्यक्ष घनश्याम सुरजनवाल तथा नवयुवक मंडल के अध्यक्ष पुष्कर जांगलवाल, कोषाध्यक्ष अभिषेक सुरजनवाल , कार्यक्रम में पधारे एवं अतिथि एवं समाज के प वरिष्ठजन , युवाबंधुओं , नारीशक्ति का आभार एवं अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम में नव नियुक्त नवयुवक मण्डल के सदस्यों को पूज्य संत के द्वारा उपरणा ओढ़कर बधाई दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *