रामधुन की गूंज और भक्ति का सैलाब: बड़ी सादड़ी में गुरुदेव की चरण पादुका यात्रा का भव्य आयोजन
बड़ी सादड़ी, 13 जून –
गुरुभक्ति और श्रद्धा की अनूठी मिसाल पेश करते हुए अनंतराम स्वामी जी 1008 द्वारा अपने गुरुदेव की चरण पादुका को उनके समाधि स्थल तक भव्य शोभायात्रा के माध्यम से पहुंचाया गया। यह आयोजन रामद्वारा से लिंकोड़ा गांव के समीप स्थित गुरुदेव के समाधि स्थल तक किया गया।

चरण पादुकाओं को उनके स्थान पर स्थापित किए जाने के इस पावन अवसर पर बड़ी सादड़ी में भक्ति का अद्वितीय वातावरण देखने को मिला। रामधुन, भजन और कीर्तन के साथ हजारों श्रद्धालु राम द्वारा से मुख्य चौराहे होते हुए समाधि स्थल तक पैदल यात्रा में शामिल हुए। भक्तजन हर कदम पर “राम-राम” के जयघोष के साथ आगे बढ़ते रहे।
इस धार्मिक आयोजन के दौरान सांसद सी.पी. जोशी ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने चरण पादुकाओं को अपने सिर पर धारण कर श्रद्धापूर्वक प्रणाम किया और संतों व श्रद्धालुओं का अभिनंदन प्राप्त किया।

यात्रा के उपरांत महाप्रसादी का भी आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने पावन प्रसाद ग्रहण किया।
यह संपूर्ण कार्यक्रम बड़ी सादड़ी क्षेत्र में धार्मिक एकता और संत परंपरा के प्रति लोगों की आस्था को दर्शाता है।
(रिपोर्ट – भंवरलाल मेघवाल, संवाददाता, बड़ी सादड़ी)