देश के कई हिस्सों में तेज गर्मी ने लोगों की हालत खराब कर दी है। ऐसे में एसी (AC) ही एकमात्र सहारा लगता है। लेकिन एसी जितनी राहत देता है, उतना ही बिजली का बिल भी बढ़ा सकता है और अगर ध्यान न रखा जाए तो एसी से जुड़ी दुर्घटनाएं जैसे “एसी ब्लास्ट” भी हो सकती हैं।
ऐसे में जरूरी है कि हम एसी का सही और सुरक्षित इस्तेमाल करें ताकि गर्मी में राहत भी मिले और जेब पर बोझ भी न पड़े। यहां जानते हैं 5 हीटवेव एक्शन प्लान के बारे में.
एसी भी मशीन है, उसे देखभाल की जरूरत होती है। अगर आप समय पर सर्विस नहीं कराते, तो उसकी फिल्टर और कॉइल्स में गंदगी जम जाती है जिससे ओवरहीटिंग और शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ जाता है। गर्मी शुरू होने से पहले एसी की सर्विस जरूर करवाएं। एसी को फ्रिज या माइक्रोवेव के साथ एक ही एक्सटेंशन बोर्ड पर न लगाएं। एसी के लिए अलग पावर सॉकेट और ईयरथिंग जरूरी है।
18 डिग्री पर एसी चलाने से आपका कमरा जल्दी ठंडा नहीं होगा, बल्कि एसी पर ज्यादा लोड पड़ेगा और बिजली का बिल भी बढ़ेगा। ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी के अनुसार, 24 डिग्री सेल्सियस सबसे उपयुक्त तापमान है। हर 1 डिग्री कम करने पर बिजली की खपत 6% तक बढ़ जाती है।